बारां. सत्ता बदलने के बावजूद भी जिले में व्यवस्था बदलती नजर नहीं आ रही है. पूर्ववती सरकार के समय जिला कलेक्टर कार्यालय के पीछे चल रहा अवैध मिट्टी का खनन अभी भी जारी है. फर्क सिर्फ इतना है कि पूर्व में खनन कर्ता और थे और अब कोई और है. ऐसे में राज्य सरकार बदलने के बाद भी जिले में चल रहे अवैध खनन को लेकर पूछे गए सवाल पर अंता विधायक कंवर लाल मीणा ने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया पर ही अवैध खनन का आरोप लगा दिया है.
माथनी गांव में एक कार्यक्रम के दौरान अवैध खनन पर सवाल पूछने पर कंवर लाल मीणा ने कहा कि यह पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के भ्रष्टाचार का सेटअप है, जिसे मिटाने में हमें थोड़ा समय लगेगा. उन्होंने कहा कि पहले एक बार हम बैठकर मीटिंग करेंगे. कौन सही है, कौन गलत है. हम निर्माण क्षेत्र में लगे ट्रैक्टर वालों को, जेसीबी वालों को, गरीबों, मजदूरों को बेरोजगार नहीं करना चाहते हैं.