राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां कलेक्ट्रेट के पीछे अवैध मिट्टी खनन जारी, अंता विधायक ने पूर्व मंत्री पर लगाया आरोप

बारां कलेक्ट्रेट के पीछे अवैध मिट्टी खनन को लेकर अंता विधायक कंवर लाल मीणा ने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया पर आरोप लगाए हैं.

illegal sand mining in Baran
बारां कलेक्ट्रेट के पीछे अवैध मिट्टी खनन जारी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2023, 5:06 PM IST

बारां. सत्ता बदलने के बावजूद भी जिले में व्यवस्था बदलती नजर नहीं आ रही है. पूर्ववती सरकार के समय जिला कलेक्टर कार्यालय के पीछे चल रहा अवैध मिट्टी का खनन अभी भी जारी है. फर्क सिर्फ इतना है कि पूर्व में खनन कर्ता और थे और अब कोई और है. ऐसे में राज्य सरकार बदलने के बाद भी जिले में चल रहे अवैध खनन को लेकर पूछे गए सवाल पर अंता विधायक कंवर लाल मीणा ने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया पर ही अवैध खनन का आरोप लगा दिया है.

माथनी गांव में एक कार्यक्रम के दौरान अवैध खनन पर सवाल पूछने पर कंवर लाल मीणा ने कहा कि यह पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के भ्रष्टाचार का सेटअप है, जिसे मिटाने में हमें थोड़ा समय लगेगा. उन्होंने कहा कि पहले एक बार हम बैठकर मीटिंग करेंगे. कौन सही है, कौन गलत है. हम निर्माण क्षेत्र में लगे ट्रैक्टर वालों को, जेसीबी वालों को, गरीबों, मजदूरों को बेरोजगार नहीं करना चाहते हैं.

पढ़ें:Chittorgarh Big News : जंगल में घुसकर अवैध मिट्टी खनन, कांग्रेस नेता सहित तीन गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि हमें यह तय करना है कि उसे कैसे चलाना है, ताकि अनावश्यक आरोप हम पर नहीं लगे. पूर्व सरकार में आधा पैसा प्रमोद जैन भाया की जेब में जाता था. हम चाहते हैं वो पैसा ट्रैक्टर वालों को बचे, वो पैसा जनता का बचे, मजदूरों का बचे, गरीबों का बचे यह हमारा मानना है. उन्होंने कहा फिलहाल मेरा फोकस प्रमोद जैन भाया के दलालों पर है. उनका इलाज चल रहा है. पहले मुझे उनका इलाज कर लेने दो. एक बार इन दलालों से निजात मिल जाए. उसके बाद इस पर काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details