अंता (बारां). जिले के पलायथा काली सिंध नदी की पुलिया से पति पत्नी के झलांग लगाकर नदी में कूदने की संभावना व्यक्त की जा रही है. बाइक तथा चप्पलों की पहचान परिजनों की ओर से की जा चुकी है.
जानकारी के अनुसार काली सिंध नदी की पुलिया पर खड़ी बाइक में मिले आईडी कार्ड के आधार पर दोनों की पहचान महावीर नगर कोटा के रूप में हुई है. बता दें कि बाइक के पास ही दोनों की चप्पलें पड़ी होने के कारण नदी में कूदने की संभावना जताई जा रही है.