राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: पति पत्नी के काली सिंध नदी में कूदने की संभावना, गुमशुदगी की दर्ज कराई थी रिपोर्ट - News of jumping in river

बारां जिले के पलायथा काली सिंध नदी में पति-पत्नी के छलांग लगाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. वहीं परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट शनिवार को थाने में दर्ज कराई थी.

काली सिंध नदी न्यूज, Kali Sindh river news

By

Published : Sep 15, 2019, 8:10 PM IST

अंता (बारां). जिले के पलायथा काली सिंध नदी की पुलिया से पति पत्नी के झलांग लगाकर नदी में कूदने की संभावना व्यक्त की जा रही है. बाइक तथा चप्पलों की पहचान परिजनों की ओर से की जा चुकी है.

पति पत्नी के काली सिंध नदी में कूदने की संभावना

जानकारी के अनुसार काली सिंध नदी की पुलिया पर खड़ी बाइक में मिले आईडी कार्ड के आधार पर दोनों की पहचान महावीर नगर कोटा के रूप में हुई है. बता दें कि बाइक के पास ही दोनों की चप्पलें पड़ी होने के कारण नदी में कूदने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें- हनुमानगढ़ : न्याय नहीं मिलने पर कांस्टेबल ने मांगी राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु

परिजनों के अनुसार दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट शनिवार को महावीर नगर थाने में दर्ज कराई गई थी. परिजनों ने बताया कि कर्ज के दबाव को लेकर भी दोनों परेशान रहते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details