अंता (बारां). जिले के मांगरोल क्षेत्र के हिंगोनिया गांव में रात को आपसी विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी को पहले लकड़ी से पीटा, बाद में धारदार हथियार से सिर में चोट कर दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई.
मांगरोल थाना सब इंस्पेक्टर किरदार अहमद ने बताया कि रात्रि को सूचना पर हिंगोनिया गांव पहुंच कर घायल मूली बाई वैष्णव को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के पति मुरारी लाल वैष्णव को डिटेन किया है. आरोपी मुरारी के पूर्व के अवैध संबंधों को लेकर पति पत्नी में अनबन व विवाद चलता रहता था. मृतका कई बार अपने पीहर आकर भी रहने लग जाती थी. इनके कोई संतान भी नहीं थी.