राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Suicide in Baran : प्रेमी संग फरार हुई 6 बच्चों की मां, आहत पति ने की आत्महत्या - Rajasthan Hindi news

बारां में 6 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो (Mother of Six Eloped with Lover) गई. इस बात से आहत होकर महिला के पति ने भी आत्महत्या कर ली. पुलिस ने आरोपी प्रेमी और महिला को दस्तयाब कर लिया है.

Mother of Six Eloped with Lover in Baran
प्रेमी संग फरार हुई 6 बच्चों की मां

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 15, 2023, 9:48 PM IST

बारां.जिले के छबड़ा इलाके में छह बच्चों की मां प्रेमी संग भाग गई, जिससे आहत होकर महिला के पति ने आत्महत्या कर ली. इस मामले के बाद पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं. पुलिस ने क्षेत्र में जाप्ता भी तैनात किया.

ऐसे हुआ प्यार :छबड़ा थानाधिकारी छुट्टन लाल मीणा के अनुसार छबड़ा निवासी 40 वर्षीय महिला मनरेगा में काम पर जाती थी. उसका 43 वर्षीय पति भी मजदूरी के काम में ही जुटा हुआ था. मनरेगा में मेट का काम करने वाले 23 साल के विशाल उर्फ मोनू मुसलमान से उसकी नजदीकियां बढ़ गई. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और महिला शनिवार को अपने 6 बच्चों को घर पर छोड़कर विशाल के साथ फरार हो गई.

पढे़ं. Bharatpur: 8 बच्चों की मां 57 साल के प्रेमी संग फरार, मासूम तक रहे राह...पुलिस ने पकड़ा तो लौटने से किया इनकार

आहत होकर पति ने दी जान : इस मामले पर महिला के पति ने जब आरोपी विशाल से बात की तो उसने उसे धमकाया और जान से मारने की धमकी भी दी थी. परिजनों के अनुसार इससे आहत होकर महिला के पति ने शनिवार रात को आत्महत्या कर ली. घटना के समय उसके बच्चे भी घर पर ही थे, जिन्होंने अन्य परिजनों को सूचना दी. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया.

महिला और आरोपी दस्तयाब :थानाधिकारी मीणा का कहना है कि विवाहिता को भगा कर ले जाने और उसके पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही विशाल मुसलमान और महिला को भी दस्तयाब कर लिया गया है. महिला के 164 के बयान न्यायालय में करवाए जाएंगे, अगर वह विशाल मुसलमान के खिलाफ बयान देती है तब उसे गिरफ्तार भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details