राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः पुलिस जवानों ने आज मनाई होली, एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी बधाई - छबड़ा थाना में होली

बुधवार को छबड़ा और बापचा थाने में थानाधिकारी और जवानों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगा गले मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी.

छबड़ा थाना में होली, छबड़ा थाना, baran police, chhabra police station, chhabra news
एक दिन देरी से मनाई पुलिस जवानों ने होली

By

Published : Mar 11, 2020, 12:35 PM IST

छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा थाना में पुलिस जवान बुधवार को यानी होली के अगले दिन अपनी होली मना रहे हैं. बुधवार को जहां एक तरफ पुलिस जवान गुलाल और दूसरे रंगों में मदमस्त दिखे तो दूसरी तरफ जन प्रतिनिधियों ने भी पुलिस की होली में शामिल होकर उन्हे बधाई दी.

एक दिन देरी से मनाई पुलिस जवानों ने होली

छबड़ा और बापचा थाने में थानाधिकारियों और जवानों ने एक दूसरे के गले मिलकर गुलाल लगा शुभकामनाएं दी. वहीं, थाने के पुलिस जवानों ने अपने अधिकारियों के घर पहुंच कर उन्हे गुलाल लगा कर होली की बधाई दी.

पढ़ें.ओमान एयर की फ्लाइट से कोरोना का संदिग्ध पहुंचा जयपुर, SMS अस्पताल भिजवाया

पुलिस की होली में नगर पालिका चेयरमेन के सी जैन, पूर्व उपाध्यक्ष सी पी गेरा, पार्षद एडवोकेट कमल सिंह आसावत और भाजपा नेता रामकल्याण शर्मा सहित अन्य नेताओं और जन प्रतिनिधियों ने भी थाने पहुंच पुलिस जवानों के साथ होली में शामिल होकर उन्हे होली को बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details