अंता (बारां). स्वर्गीय मोहन लाल मीणा सेवा संस्थान की स्मृति में कांग्रेस नगर अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मीना ने लोगों को नि:शुल्क हेलमेट बांटे. नि:शुल्क हेलमेट लेने के लिए PWD तिराहे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिससे थोड़ी देर के लिए जाम जैसे हालात पैदा हो गए. ऐसे में जाम को दुरुस्त करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
पिता की स्मृति में बांटे हेलमेट पढ़ें. खतरा टला: कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगियों की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी और समाज सेवी उर्मिला जैन भाया ने कहा, कि इस नेक काम से किसी एक की भी सड़क दुर्घटना में जान बचती है तो वो बहुत बड़ा पुण्य का काम होगा.
ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभानी चाहिए. कार्यक्रम को डीएसपी जिनेन्द्र जैन, कोंग्रेस नेता नरेंद्र नन्दवाना, मुस्तुफा खान, भाजपा नेता रामेश्वर खंडेलवाल और थानाधिकारी रूप सिंह ने भी सम्बोधित किया.
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत मे कोंग्रेस नगर अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मीना ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया.