राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: अंता में तेज आंधी के साथ जमकर हुई बारिश, धराशायी हुए कई पेड़

बारां के अंता में शुक्रवार शाम को तेज आंंधी के साथ आधे घण्टे तक जमकर बारिश हुई. तेज अंधड़ के कारण कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में कई पेड़ धराशायी हो गए.

baran anta news, rajasthan news
अंता में तेज बारिश और आंधी के कारण धराशाई हुए कई पेड़

By

Published : Jul 4, 2020, 12:01 AM IST

अंता (बारां).अंता कस्बे में शुक्रवार शाम को तेज आंंधी के साथ आधे घण्टे तक जमकर बारिश हुई. तेज अंधड़ के कारण कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में कई पेड़ धराशाही हो गए और कुछ मकानों के टीन शेड भी उड़ गए.

वहीं, कोटा बारां रोड पर लगभग 200 साल पुराना इमली का पेड़ टूट कर रोड पर जा गिरा. गनीमत रही की बारिश की वजह से वहां आवाजाही नहीं हो रही थी. इसलिए लोग पेड़ की चपेट में आने से बच गए. लेकिन पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए और दो बाइक पेड़ के नीचे दब गई, जिसके बाद यहां भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और नगर पालिका की जेसीबी बुलाकर पेड़ को वहां से हटाया.

यह भी पढ़ेंःबारां : अंता में चला वन विभाग का 'पीला पंजा'...10 बीघा भूमि से हटाया अतिक्रमण

इसी तरह तेज अंधड़ के कारण ईदगाह और बड़ोदा बैंक के पास भी पेड़ धराशाही हो गए. एक दो जगह मकानों के टीन शेड उड़ गए. वहीं दूसरी ओर दिन भर रही तेज धूप के चलते आमजन का हाल बेहाल बना हुआ था. ऐसे में साय को हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details