राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते काली सिंध और परवन नदी में आया उफान, कई मकान डूबे - राजस्थान में बारिश

बारां के अंता में इन दिनों हो रही झमाझम बारिश के चलते काली सिंध तथा परवन दोनों नदियां उफान पर चल रही हैं. काली सिंध में आए उफान के कारण कई मकान इसकी चपेट में आ गए हैं.

काली सिंध और परवन नदियां उफान पर

By

Published : Aug 17, 2019, 7:58 AM IST

अंता (बारां).क्षेत्र में तीन दिन से हो रही झमाझम बारिश के कारण काली सिंध नदी और परवन नदी उफान पर चल रही है. इस कारण सिंध नदी के पास स्थित कई मकान इसकी चपेट में आ गए हैं. हालांकि जानमाल का अभी तक कोई नुकसान नहीं हुआ है.

काली सिंध और परवन नदियां उफान पर

वहीं दूसरी ओर सिंध नदी के चल रहे उफान कारण नागदा नागेश्वर महादेव मंदिर का कुंड भी पूरी तरह से डूब चुका है. यही नहीं काली सिंध नदी का पानी कुंड की सीढ़ियों के ऊपरी सिरे तक पहुंच गया है. ऐसे में यहां कुंड में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को निराश होकर लौटना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ेंःबारां में तेज बारिश के चलते अलर्ट जारी

दूसरी ओर काली सिंध नदी के विकराल रूप को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होने के कारण पुलिस को भी माकूल व्यवस्था करनी पड़ी. ताकि कोई अनहोनी न हो. सिंध नदी के उफान के कारण नागदा नागेश्वर महादेव मंदिर का कुंड पूरी तरह से डूब चुका है. दोनों नदियों में चल रहे उफान को देखने के लिए दिन भर लोगों का तांता लगा रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details