राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हल्की बूंदा-बांदी से कृषि उपज मंडी में हड़कंप....किसानों में मंडी प्रशासन के प्रति छलका आक्रोश

बारां में कृषि उपज मंडी में किसानों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हल्की बूंदा-बांदी से फसलें भीगने लगी. इससे किसान इधर-उधर भागते नजर आए. मंडी प्रशासन ने इसके लिए त्रिपाल उपलब्ध करवाएं लेकिन वो भी फटे हुए थे, जिससे किसानों में मंडी प्रशासन के प्रति आक्रोश देखने को मिला.

बारिश से फसलों के बचाने की जुगत में किसान

By

Published : Apr 8, 2019, 5:02 PM IST

बारां. सोमवार देर शाम जिले में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधियां चली. साथ ही हल्की बूंदाबांदी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी. बारिश के संभावना के चलते कृषि उपज मंडी में किसानों में हड़कंप मच गया, किसान फसलों को सुरक्षित रखने के लिए इधर उधर भागते हुए दिखाई दिए.

कृषि उपज मंडी में अपनी फसलों को लेकर पहुंचे किसानों के सामने बारिश की संभावना के चलते फसलों को सुरक्षित रखने की चिंताएं बढ़ गई. हालात यह हो गए कि कुछ ही देर में कृषि उपज मंडी में किसानों में हड़कंप मच गया. किसान फसलों को सुरक्षित रखने के लिए इधर उधर भागते हुए दिखाई दिए.

बारिश से फसलों के बचाने की जुगत में किसान

मंडी प्रशासन ने उपलब्ध करवाई फटी त्रिपाल

कृषि उपज मंडी में मंडी प्रशासन की ओर से किसानों को बारिश से फसलों को बचाने के लिए त्रिपाल उपलब्ध करवाई गई, लेकिन जो बरसाती किसानों को उपलब्ध करवाई गई थी वह भी जगह-जगह से फटी हुई थी. ऐसे में मंडी प्रशासन के विरुद्ध किसानों में जमकर नाराजगी देखने को मिली. मंडी में फसलों को सुरक्षित रखने का कोई स्थान नहीं होने के कारण किसानों में जमकर आक्रोश देखने को मिला.

सड़कों पर लगा फसलों का ढेर

गौरतलब है कि इन दिनों राजस्थान की विशिष्ट श्रेणी की कृषि उपज मंडी बारां में गेहूं की बंपर आवक हो रही है. ऐसे में मंडी में कहीं पर भी फसल रखने के लिए जगह उपलब्ध नहीं है. किसान अपनी फसलों को मंडी में ही बनी सड़कों पर ढेर लगा रहे हैं. व्यापारियों की ओर से माल का उठाव शीघ्र नहीं करने के कारण यह समस्याएं पैदा हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details