बारां. कर्ज चुकाने के लिए आरोपियों ने गोदाम से लहसुन से भरा पिकअप पार कर दिया. मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
एसपी विनीत बंसल ने बताया कि भगवान पुत्र बृजमोहन निवासी नया मोहल्ला छीपाबड़ौद ने रिपोर्ट दी कि उसकी जय बाबा ट्रेडिंग के नाम से फर्म है. उसका गोदाम गुलखेड़ी पेट्रोल पम्प के पास स्थित है. रिपोर्ट में बताया कि गोदाम में लहसुन रखवाया और गोदाम बंद करके घर आ गया. रिपोर्ट में बताया कि गोदाम वापस जाने पर 48 कट्टे लहनसुन के नहीं मिले.
पढ़ें:पेट्रोल पंप लूट का खुलासा: लॉकडाउन में 7 दोस्तों ने बनाई गैंग और शूरू कर दी लूटपाट...स्कूल में पढ़ते थे साथ, सभी गिरफ्तार
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की. पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल उर्फ रावल, सोनू उर्फ कौशल, शाबिर शेख व दिनेश रैगर को कृषि उपज मंडी बारां से लहसुन से भरी पिकअप सहित गिरफ्तार किया. आरोपी लहसुन मंडी छीपाबडौद में हम्माली का काम करते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी शाकिर शेख ने फरियादी भगवान तेली के गोदाम में लहसुन की गाड़ियां भरवाने का काम किया था. इसलिए वह गोदाम से परिचित था.
पढ़े:अजमेर में नकबजनी के तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने लोगों से ज्यादा ब्याज पर कर्ज ले रखा था. उसे चुकाने के लिए आरोपी ने अपने साथियों को अच्छे पैसे देने का प्रलोभन देते हुए गोदाम से लहसुन चोरी करने की साजिश रची. 12 सितम्बर को रात में पीड़ित के गोदाम के पास पहुंचे. गोदाम में पीछे से प्रवेश करते हुए लहसुन के कट्टे निकालकर खेतों के रास्ते गोदाम से लगभग 100 मीटर दूर रोड के किनारे रख दिया. रात में करीब 2 बजे दिनेश को पिकअप लेकर बुलाया और लहसुन को लोड करके बेचने की फिराक मे बारां चले गए.