राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोटों से जीत होगी : वसुंधरा राजे

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को रोड शो किया. राजे ने कहा कि इस बार बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोटों से जीत होगी.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

By

Published : Apr 27, 2019, 11:37 PM IST

बारां. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बारां में अपने पुत्र दुष्यंत सिंह के समर्थन में रोड शो किया. शहर के माथनिया रोड से शुरू होकर मुस्लिम बस्ती दरवाजा, प्रताप चौक से होते हुए दीनदयाल पार्क पहुंचा. जहां पर रोड शो का समापन हुआ.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बारां में रोड शो करते हुए

इस दौरान कई जगहों पर स्थानीय लोगों ने राजे का फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया. राजे ने भी लोगों से हाथ मिलाकर अभिवादन किया. शो समापन से पहले प्रताप चौक पर राजे ने विशाल जनसमूह को संबोधित किया.

राजे अपने भाषणों में बार-बार राजे 12 जिले की जनता के लिए परिवार शब्द का उपयोग करती हुई दिखाई दीं. ऐसे में जब उनसे उनके पुत्र का चुनाव प्रचार छोड़ प्रदेश के अन्य जिलों में जाकर चुनावी रैली करने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में बारां और झालावाड़ की जनता के हवाले दुष्यंत सिंह को करने का जवाब दिया.

राजे ने भाजपा नेता स्वर्गीय रघुवीर सिंह कौशल को याद करते हुए बारां के विकास में अहम योगदान बताया. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान की 25 सीटों पर भाजपा का कमल खिलेगा. उसे वह नरेंद्र मोदी के गले में डालने का काम करेंगी. झालावाड़-बारां लोकसभा सीट की जीत पर राजे ने कहा कि राजस्थान में सबसे ज्यादा मतों के अंतराल से इस सीट पर विजय होगी. इसके लिए उन्होंने जनता का आशीर्वाद और साथ दोनों मांगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details