राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगरपालिका चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा : सैनी - नगरपालिका चुनाव

पूर्व कृषि मंत्री और भाजपा नेता प्रभुलाल सैनी ने अंता में नगरपालिका चुनावों के मद्देनजर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल में गहलोत सरकार ने विकास के कोई काम नहीं किए हैं, इसलिए पालिका चुनावों में उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा.

prabhulal saini,  municipal election in baran
प्रभुलाल सैनी का कांग्रेस पर हमला

By

Published : Dec 6, 2020, 9:53 PM IST

अंता (बारां).प्रदेश भर में नगरपालिका चुनावों को लेकर माहौल गर्म है. अन्ता में नगरपालिका चुनाव को लेकर पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने प्रचार किया और कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 2 वर्षों में अंता और बारां में कोई विकास कार्य नहीं करवाया है. इस बार कांग्रेस का पालिका चुनावों में सूपड़ा साफ हो जाएगा.

पढे़ं:कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार चरम पर, डीग में बनेगा भाजपा का बोर्ड : परनामी

पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी रविवार को अंता पहुंचे. सैनी ने नगरपालिका चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में कस्बे में जन सम्पर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. इस दौरान कई जगहों पर पूर्व मंत्री का माला पहनाकर स्वागत किया गया. प्रभुलाल सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दो 2 वर्षों में जमकर करप्शन किया है. प्रदेश में भय का माहौल बनाया है. गहलोत सरकार ने विकास के कोई भी कार्य नहीं किए हैं.

प्रभुलाल सैनी का कांग्रेस पर हमला

कांग्रेस राज में बढ़ा भ्रष्टाचार : परनामी

भाजपा नेता अशोक परनामी ने रविवार को डीग में नगरपालिका चुनावों के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि डीग में निश्चित तौर पर भाजपा का बोर्ड बनेगा. परनामी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर इस दौरान जमकर हमला बोला. परनामी ने कहा कि कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार चरम पर है और जनता उनसे त्रस्त हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details