बारां. केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के सेमली फाटक गांव के जंगलों में पेड़ों की अवैध तरीके से कटाई करने वालों के खिलाफ वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की उन पर वन माफिया ने फायरिंग कर दी. टीम ने घेराबंदी कर एक वन माफिया को पकड़ लिया है. थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
वन विभाग की टीम पर हमला करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के सेमलीफाटक गांव के जंगलों में बड़े पैमाने पर वन माफिया की ओर से जंगलों में हरे पेड़ों की कटाई मशीनों के जरिए रात के अंधेरे में की जा रही है. कृषि योग्य भूमि के लिए पेड़ों की कटाई चल रही है. इसकी जानकारी वन विभाग को मिली तो मौके पर विभाग की टीम पहुंची. इस पर वन माफिया और भू माफिया ने मिलकर वन विभाग की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और जंगल में फरार हो गए. वन कर्मियों ने एक आरोपी को मौके पर से पकड़ लिया है.
पढ़ें:धौलपुर के इनामी डकैत लादेन को पुलिस ने दबोचा, हो सकते हैं बड़े खुलासे
वन विभाग के आला अधिकारी दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि सुनील कुमार मेहता सहित मध्य प्रदेश के उसके कुछ साथी जंगलों में हरे पेड़ों की कटाई कर कृषि योग्य भूमि तैयार करने में लगे हुए थे. जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची तो उनपर फायर कर दिया और जंगलों में भागने लगे. लेकिन टीम ने एक आरोपी को पकड़ लिया और थाने ले आए. उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई कि आरोपियों के खिलाफ वन विभाग की टीम ने मामला दर्ज करा लिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
क्षेत्र के जंगलों में बड़े पैमाने पर हो रहा हरे पेड़ों को नुकसान
शाहबाद केलवाड़ा बंद रेंज के जंगलों में बड़े पैमाने पर भू-माफिया और वन माफिया जंगलों को नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं. ऐसे में जंगली क्षेत्र मैदानी क्षेत्र बनता जा रहा है. क्षेत्र में जंगलों का घनत्व कम होता जा रहा है. इसके चलते कई जंगली क्षेत्र मैदान दिखने लगे हैं. खास बात यह है कि फॉरेस्ट विभाग में लंबे समय से काफी पद रिक्त होने के कारण जंगलों में ठीक से सर्चिंग नहीं हो पा रही है. इसके चलते वन माफिया सक्रिय हो गए हैं.