राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां : अंता में चला वन विभाग का 'पीला पंजा'...10 बीघा भूमि से हटाया अतिक्रमण - जमीन से हटाया अतिक्रमण

बारां जिले के अंता में वन विभाग ने वन खंड सोरसन-ए की 10 बीघा जमीन पर कई साल से किए गए अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया है. ये जमीन विभिन्न योजनाओं के तहत दी गई थी, जिस पर एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किया गया था.

Removed Encroachment, वन विभाग, अंता बारां न्यूज़
बारां के अंता में वन विभाग ने हटाया अतिक्रमण

By

Published : Jul 3, 2020, 4:10 PM IST

अंता (बारां).जिले के अंता में वन विभाग ने शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है. यहां वन विभाग ने वन खंड सोरसन-ए की 10 बीघा जमीन पर कई साल से किए गए अतिक्रमण को हटाया है. सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत वन विभाग को साल 2016-17 में ये भूमि दी थी.

बारां के अंता में वन विभाग ने हटाया अतिक्रमण

पढ़ें:कोरोना : शारीरिक दूरी बनाने का विकल्प हो सकता है 'शॉप विदाउट शॉपकीपर'

वन खंड सोरसन-ए में की भूमि पर अतिक्रमण किए जाने के मामले में वन विभाग की टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण को तहस-नहस किया. बताया जा रहा है कि वन खंड सोरसन-ए में नियाना और मानपुरा के बीच 10 बीघा वन भूमि पर एक व्यक्ति पूरनमल नागर द्वारा अतिक्रमण किया गया था. इस दौरान पहले वन विभाग द्वारा पैमाइश कराई गई. ऐसे में ये भूमि वन विभाग की होने पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति पूरनमल नागर को नोटिस दिया गया. लेकिन, उसने नोटिस की पालना नहीं की, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने जेसीबी से अतिक्रमण को हटा दिया.

पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में 350 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा 18,662...430 की मौत

वन विभाग के रेंजर हेमराज मीना ने बताया कि वन खंड सोरसन-ए में सरकार ने वन विभाग को साल 2016-17 में विभिन्न योजनाओं के तहत भूमि दी थी. इसकी पैमाइश कराने के दौरान मालूम हुआ कि भूमि पर पूरन मल नागर ने कब्जा कर रखा है. कब्जा हटाने को लेकर उसे नोटिस दिया गया था, लेकिन नोटिस की पालना नहीं करने पर जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details