राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां कलेक्टर ने पुलिस, ट्रैफिक, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक...सड़क हादसों को लेकर दिए जरूरी निर्देश

बारां में मिनी सचिवालय के सभागार में यातायात प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पुलिस, यातायात, नगर परिषद ,रेलवे, पीडब्ल्यूडी, नेशनल हाईवे, परिवहन से जुड़े विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव ने की.

सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

By

Published : May 29, 2019, 7:59 AM IST

बारां.पुलिस, यातायात, नगर परिषद ,रेलवे, पीडब्ल्यूडी, नेशनल हाईवे, परिवहन से जुड़े विभाग के अधिकारियों की मिनी सचिवालय सभागार में एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव ने जिले में यातायात व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने पिछले 1 महीने में जिले में हुई सड़क दुर्घटना में 2 दर्जन से अधिक लोगों की मौत पर चिंता जाहिर करते हुए शीघ्र प्रभाव से नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

बैठक में नगर परिषद को सड़कों पर वाहन सीमा में रखने हेतु लाइनिंग करवाने, जेब्रा लाइन, ट्रैफिक सिग्नल के बोर्ड लगाना, पशु चारा विक्रय करने वालों को अन्य स्थान पर शिफ्ट करना, हाईवे एवं शहर में आवारा मवेशियों को गोशाला अथवा अन्य स्थान पर रखने ,हाईवे पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने, भूसे के ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली पर नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई करने , नेशनल हाईवे पर गड्ढों की मरम्मत करने, भूल भुलैया चौराहे पर पर्याप्त साइन बोर्ड लगाने, प्राइवेट बस स्टैंड हेतु शारदा हॉस्टल के समीप स्थल तय करने आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा कर निर्देश दिए गए.

सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सागर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने जिले में दुर्घटनाओं, सुरक्षा नियमों की अनदेखी, ब्लैक स्पॉट, ओवरलोड वाहनों एवं अन्य वाहनों के चालान आदि के संबंध में जानकारी दी. इस मौके पर जिला प्रमुख नंदलाल सुमन अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details