बारां. त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दीनदयाल पार्क स्थित एक मावे की दुकान पर छापा मारकर एक क्विंटल मावा, पनीर व सोन पापड़ी जब्त की है. इसका सैंपल लेकर जांच के लिए कोटा लैब में भिजवाया गया है. वहीं, माल को टीम ने सीज कर लिया है.
नमूने अनसेफ तो होगी कार्रवाई : खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोवर्धन चौधरी ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान वर्षभर चलता है, लेकिन त्योहारी सीजन में यह तेज हो जाता है. इसके तहत मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. उन्होंने बताया कि एक मावा सेंटर पर कार्रवाई की गई, जहां से एक क्विंटल मावा, पनीर व कुछ सोनपापड़ी को सीज किया है. उन्होंने बताया कि इन खाद्य पदार्थों का सैंपल कोटा लैब में भिजवाया गया है. कोटा से रिपोर्ट आने के बाद यदि नमूने अनसेफ पाए गए तो खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर इनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.