अंता (बारां). कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान जरूरतमन्दोंं की मदद के लिए कई संगठन आगे आकर मदद कर रहे हैं. जिले की सीमा पर रोजाना बड़ी संख्या में आ रहे प्रवासी मजदूरों को भी खाद्य सामग्री पहुंचा कर मदद की जा रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को ईदगाह कमेटी ने एसडीओ गोवर्धन लाल मीणा को प्रवासी मजदूरों के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई है. ईदगाह कमेटी ने पहले भी 200 खाद्य सामग्री के किट जरूरतमन्दों को बांटी थी.
इस पर ईदगाह सदर हाजी मंसूर खान ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर इस कठिन की घड़ी में ईदगाह कमेटी जरूरतमन्दों की हर संभव मदद के लिये तैयार है. जिले की सीमा पर आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए गुरुवार को 5 क्विंटल आटा और 15 तेल के पीपे प्रशासन को भेंट किए. जिससे जिले की बॉर्डर पर ठहरे जरूरतमन्दों को खाने पीने की मदद हो सके.