राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

COMPUTER के दौर में आज भी जिंदा है लोक कला, हरबोला पेड़ पर सुनाते हैं लोक गाथा - हर बोलों लोक कला

कम्प्यूटर, मोबाइल के दौर में आज भी लोक कला जिंदा है. रोजी-रोटी के लिए इस कला को कलाकर आज भी जिंदा रखे हुए है. 'हरबोलों की कहानी' के नाम से जाने वाली लोक कला आज के आधुनिक युग में जिंदा है.

Harbolon Folk Art, हरबोलों लोक कला, Story of Harbolon, बारां समाचार, Baran news, हरबोलों की कहानी,

By

Published : Sep 20, 2019, 1:41 PM IST

अंता (बारां).हरबोला की कहानी के नाम से जाने वाली इस कला में कलाकार पेड़ पर चढ़ कर ऊंची आवाज में भूले बिसरे गीत सुनाते है. अगर लोग इसे देखेंगे तो किसी को भी अचंभा जरूर होगा. लेकिन कई गांवों में आज भी यह परंपरा जारी है. आज भी हाड़ौती क्षेत्र में कई स्थानों पर यदा-कदा बुंदेले हरबोले नजर आ जाते हैं.

बुंदेले हरबोला पेड़ पर सुनाते है पुरानी लोक गाथाएं

कई दशकों पूर्व तो यह बुंदेले हरबोले करीब हर गांव में दिखाई देते थे. लेकिन समय के साथ साथ इनकी गाथा सुनने वाले भी अब बहुत कम लोग ही मिलते हैं.

यह भी पढ़ें- बारां में बारिश ने उजाड़े कई आशियानें

बुंदेले हरबोल पेड़ के ऊपर चढ़कर भगवान के भजन और कथा के साथ ही झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई के शौर्य की गाथा को गाते है. सालों से चली आ रही बुंदेले हरबोलों की यह गाथा आज भी जीवंत है. इसके पीछे उनका मकसद अपने परिवार का पालन-पोषण भी होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details