राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस व फ्लाइंग स्क्वायड टीम की कारवाई: 169 ग्राम सोना व 6.8 किलो चांदी जब्त - चुनावी आचार संहिता की पालना

बारां पुलिस और फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने नाकाबंदी के दौरान 169 ग्राम सोना और 6.8 किलोग्राम चांदी जब्त की गई है. जब्त सोना-चांदी को जिला कोषागार में भिजवा दिया गया है.

Flying Squad Team action
पुलिस व फ्लाइंग स्क्वायड टीम की कारवाई

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 31, 2023, 6:03 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 11:26 PM IST

जब्त सोना-चांदी को भिजवाया जिला कोषागार

बारां.आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम व अंता थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक कार से 169 ग्राम सोना व 6.8 किलोग्राम चांदी जब्त की है. जब्त धातुओं को अंता एसडीएम कार्यालय में लाया गया. जहां से सील कर जिला कोषागार में भिजवाया गया है.

अंता उपखण्ड अधिकारी दीपक महावर ने बताया कि अंता विधानसभा क्षेत्र के पलायथा में चुनावी आचार संहिता की पालना के लिए नाकेबंदी की गई. नाकेबंदी के दौरान मंगलवार को फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने एक कार की तलाशी ली. इसकी तलाशी के दौरान कार से 169 ग्राम सोना व 6 किलो 800 ग्राम चांदी जब्त की गई है. इसके बारे में कार मालिक से पूछताछ की गई जिसमें वो संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया. ना ही जब्त सामग्री का कोई बिल आदि बताया गया है. इसलिए जब्त सामग्री को एसडीएम ऑफिस लाया गया, जहां से सील करके ट्रेजरी भिजवा दिया गया है.

पढ़ें:FST Team in Action: कार की तलाशी में 4 लाख से ज्यादा की नकदी और सोना-चांदी जब्त

वहीं दूसरी और व्यापार महासंघ ने इस कारवाई का विरोध जताते हुए कहा कि आचार संहिता के नाम पर व्यापारियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. लाख 2 लाख का सोना, चांदी तो इधर-उधर परिवहन करना आम बात है. डर के मारे ग्रामीण क्षेत्र से व्यापारी और ग्राहक आना बन्द सा हो गया है. उन्होने कहा कि चुनाव आयोग के आचार संहिता लगाने के बाद के दौरान जिला प्रशासन कहीं नियम के विरुद्ध कार्य कर रहा है. जबकि 2.5 लाख रुपए तक व्यापारीयों को बाहर पैसा लेकर जाने प्रावधान बताया जा रहा है.

Last Updated : Oct 31, 2023, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details