बारां.आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम व अंता थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक कार से 169 ग्राम सोना व 6.8 किलोग्राम चांदी जब्त की है. जब्त धातुओं को अंता एसडीएम कार्यालय में लाया गया. जहां से सील कर जिला कोषागार में भिजवाया गया है.
अंता उपखण्ड अधिकारी दीपक महावर ने बताया कि अंता विधानसभा क्षेत्र के पलायथा में चुनावी आचार संहिता की पालना के लिए नाकेबंदी की गई. नाकेबंदी के दौरान मंगलवार को फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने एक कार की तलाशी ली. इसकी तलाशी के दौरान कार से 169 ग्राम सोना व 6 किलो 800 ग्राम चांदी जब्त की गई है. इसके बारे में कार मालिक से पूछताछ की गई जिसमें वो संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया. ना ही जब्त सामग्री का कोई बिल आदि बताया गया है. इसलिए जब्त सामग्री को एसडीएम ऑफिस लाया गया, जहां से सील करके ट्रेजरी भिजवा दिया गया है.