छबड़ा (बारां). आगजनी और हिंसा की घटना के बाद आज कर्फ्यू में 7 घण्टे की ढील के दौरान बाजारों में खरीददारी के लिए जमकर भीड़ उमड़ी. सम्पूर्ण बाजार जहां गुलजार रहे, वहीं बाजारों में कोविड 19 गाइडलाइन के नियमों की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी. इस दौरान एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार के नेतृव में एसटीएफ और पुलिस जवानों द्वारा कस्बे में फ्लैग मार्च किया किया गया. बाजारों में खरीददारी के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं पुलिस की लगातार गश्त जारी है.
छबड़ा डीएसपी ओमेंद्र शेखावत ने बताया कि बीती रात्रि को भी 3 आरोपियों को और गिरफ्तार किया गया है. कुल मिलाकर अभी तक 54 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही डीएसपी ओमेंद्र शेखावत ने बताया कि अन्य फरार दंगाइयों की गिरफ्तारी को लेकर मध्य प्रदेश और अन्य क्षेत्रों में पुलिस की टीमें भेजी गई है. फिर भी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तो पुलिस और जिला और प्रशासन द्वारा उनकी सम्पत्तियों को सीज कर नीलाम की जाएगी.