राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः पंचायती राज चुनाव को लेकर संवेदनशील केंद्रों पर निकाला गया फ्लैग मार्च - बारां न्यूज

बारां जिले के अंता में पंचायती राज चुनाव को लेकर शुक्रवार को 16 ग्राम पंचायतों के संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च के दौरान एसडीओ रजत विजय वर्गीय, डीएसपी जिनेन्द्र जैन, तहसीलदार नवनन्द सिंह, थानाधिकारी उमेश मेनारिया सहित बड़ी संख्या पुलिस बल मौजूद रहा.

baran news, baran hindi news
संवेदनशील केंद्रों पर निकाला गया फ्लैग मार्च

By

Published : Sep 26, 2020, 9:29 AM IST

अंता (बारां).अंता पंचायत समिति की 16 ग्राम पंचायतों में 28 सितंबर को होने वाले सरपंचों के चुनाव को लेकर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन द्वारा संवेदनशील केंद्रों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. जिससे की शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हो सके. सरपंचों के चुनाव को लेकर गांवों में सरगर्मियां तेज हो गयी है. प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क शुरू कर दिया. वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए भी इस बार विशेष सावधानियां बरती जा रही है.

संवेदनशील केंद्रों पर निकाला गया फ्लैग मार्च

पुलिस द्वारा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील ग्राम पंचायत चेहड़िया, मिर्जापुर, सोरसन, नियाना, खजुरना कला, ठिकरिया, नागदा, बालखेड़ा और बालदडा में फ्लैग मार्च किया गया. बाद में अधिकारियों ने रूपपुरा और काशीपुरा पहुंचकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की.

पढ़ेंःसीकर: ग्राम पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 सितंबर को

बता दें कि इस गांव के लोगों ने दूसरी ग्राम पंचायत में इस गांव को शामिल किए जाने को लेकर मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा कर रखी है. रूपपुरा गांव पूर्व में बाला खेड़ा ग्राम पंचायत में शामिल था. जिसे इस बार नागदा ग्राम पंचायत में शामिल किए जाने से गांव के लोग खासा खफा है और इसे लेकर मतदान का बहिष्कार कर रखा है.

सैंपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों चुनाव 3 अक्टूबर को

धौलपुर के सैपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर 2020 को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने प्रत्याशियों को नामांकन के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं. जिससे प्रत्याशियों ने पंचायतों में जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details