बारां. कोतवाली थानाक्षेत्र के बराना रेल्वे फाटक के पास बारां मंडी से रुपए लेकर अपने गांव जा रहे एक युवक पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिसमें घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक ने बताया कि उससे बदमाश रुपए भी छीन ले गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक कोटड़ी गांव निवासी अविनाश मीणा मंडी व्यापारी से 3 लाख 70 हजार रूपये लेकर अपने गांव जा रहा था. जहां मंडोला गांव से आगे बराना रेल्वे फाटक को पार करने के बाद कुछ बदमाशों ने उसका पीछा कर फायरिंग कर दी. जिससे युवक घायल हो गया. अस्पताल मे भर्ती युवक ने लगभग एक दर्जन लोगों पर मारपीट कर रूपये छीनने का आरोप लगाया है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.