राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां मंडी से गांव जा रहे युवक पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती - Baran firing case

बारां मुख्यालय पर कोतवाली थानाक्षेत्र में एक युवक पर फायरिंग होने की सूचना (Firing on youth in Baran) है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Firing on youth in Baran, Baran firing case
बारां मंडी से गांव जा रहे युवक पर फायरिंग

By

Published : Aug 26, 2021, 10:09 PM IST

बारां. कोतवाली थानाक्षेत्र के बराना रेल्वे फाटक के पास बारां मंडी से रुपए लेकर अपने गांव जा रहे एक युवक पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिसमें घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक ने बताया कि उससे बदमाश रुपए भी छीन ले गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक कोटड़ी गांव निवासी अविनाश मीणा मंडी व्यापारी से 3 लाख 70 हजार रूपये लेकर अपने गांव जा रहा था. जहां मंडोला गांव से आगे बराना रेल्वे फाटक को पार करने के बाद कुछ बदमाशों ने उसका पीछा कर फायरिंग कर दी. जिससे युवक घायल हो गया. अस्पताल मे भर्ती युवक ने लगभग एक दर्जन लोगों पर मारपीट कर रूपये छीनने का आरोप लगाया है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें.NHAI के कंसल्टेंट की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में नजर आए दो हत्यारे

पीड़ित युवक के भाई ने बताया कि डेढ़ साल पहले आम के पेड़ से कैरी लेने गया था, तब भी आरोपियों ने उसके भाई के साथ मारपीट की थी. तब से यह विवाद चल रहा था. पुलिस फायरिंग के मामले मे फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. कोतवाली थानाधिकारी मांगीलाल यादव ने बताया कि मामले मे फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details