बारां.जिले के मांगरोल थाना इलाके में पुलिसकर्मियों पर फायरिंग का मामला सामने आया है. इस हमले में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. इन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है. साथ ही उनके वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. बारां के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र कुमार जैन का कहना है कि बदमाशों को हिरासत में ले लिया है. मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है. बाद में उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, पुलिस के दो जवान राहुल और विजय घायल हैं, जिन्हें मांगरोल से बारां जिला अस्पताल भेज दिया गया है, जहां पर उनका उपचार जारी है. एक जवान के हाथ में गोली लगी है. वहीं, मांगरोल एसएचओ रामस्वरूप मीणा को भी आंख के पास चोट लगी है. एसपी राजकुमार चौधरी भी अस्पताल में दोनों घायल जवानों से मिलने पहुंचे. बदमाश कोटा शहर के रानपुर थाना इलाके में में कुछ लोगों को फायरिंग में घायल कर फरार हुए थे.
फिल्मी स्टाइल में तोड़ी नाकाबंदी : कोटा रोड की तरफ से यह गाड़ी मांगरोल में प्रवेश कर गई थी. इन बदमाशों को मांगरोल पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, जिसके लिए बैरिकेड के साथ-साथ ट्रैक्टर ट्रॉली, ट्रक और पुलिस की गाड़ियों को खड़ा करके रोकने का प्रयास किया. इस दौरान बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में नाकाबंदी तोड़ी और पुलिस पर ही फायर शुरू कर दिया. यह बदमाश नाकाबंदी तोड़ते और फायरिंग करते हुए करते निकले. वहीं, पुलिस फायरिंग में इनकी गाड़ी का एक टायर पंचर हो गया. इसके बाद भी यह बदमाश तीन पहिए पर ही गाड़ी को भगाने लगे. हालांकि, पुलिस ने आजाद सुभाष सर्किल पर गाड़ी को दबोच लिया. बदमाशों की हरियाणा नंबर की गाड़ी को भी जब्त कर लिया, जिसमें शराब की बोतल मिली है. साथ ही चार से पांच बदमाश हैं, जिन्हें हिरासत में ले लिया है.