राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में खेतों में लगी भीषण आग, 175 बीघा में गेहूं जलकर राख - baran news

बारां के अंता में दो अलग-अलग जगहों पर खेतों में आग लग गई. जिसके चलते करीब 175 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. शाहपुरा और पचेलखुर्द के खेतों में यह आग लगी है. पीड़ित किसान सरकार से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

fire in wheat fields,  baran news
बारां में खेतों में लगी भीषण आग, 175 बीघा में गेहूं जलकर राख

By

Published : Mar 29, 2021, 8:25 PM IST

अंता (बारां).अंता में दो अलग-अलग जगहों पर खेतों में आग लग गई. जिसके चलते करीब 175 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. शाहपुरा और पचेलखुर्द के खेतों में यह आग लगी है. पीड़ित किसान सरकार से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. आग बुझाने के प्रयास में एक ट्रैक्टर भी जल गया. ट्रैक्टर ड्राइवर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पढे़ं:उदयपुर: होली खेलने तालाब में उतरे दो युवक, डूबने से मौत

बता दें कि सीसवाली थाना क्षेत्र में शाहपुरा के पास मागरोल रोड पर सोमवार को अचानक गेहूं के खेतों में आग लग गई. जिससे 125 बीघा के पककर कटने को तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. पचेलखुर्द में भी आग लगने से करीब 50 बीघा में गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. शाहपुरा में खेतों में आग लगने की सूचना मिलते ही किसानों में हड़कंप मच गया. जिसके सामने जो आया वो लेकर आग बुझाने में लग गया.

बारां में खेतों में आग लगी

वहीं एक टेक्ट्रर आग बुझाते हुए चपेट में आ गया. टैक्ट्रर चालक भी झुलस गया. जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया. सूचना मिलने पर सीसवाली थानाधिकारी किरदार अहमद मय जाप्ते के घटनास्थल पर पहुंचे. उच्च अधिकारियों के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने पर किसान गुस्से में नजर आए. किसान सरकार से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि साल भर की मेहनत पानी में चली गई है, अब उनके परिवार का पालन-पोषण कौन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details