राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, 150 बीघा की फसल जलकर राख - गेंहू की फसल में आग

बारां के छबड़ा क्षेत्र में शुक्रवार को अचानक गेहूं की फसल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने अन्य खेतों की फसल को भी चपेट में ले लिया. जानकारी मिलते ही दमकल द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन विकराल रूप धारण कर चुकी आग से करीबन दो सौ बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई,

गेंहू जलकर राख, Wheat scorch
गेंहू की फसल में लगी आग

By

Published : Apr 10, 2020, 6:09 PM IST

छबड़ा (बारां).क्षेत्र के घट्टा कादरपुर गांव के एक खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई. वहीं आग की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कम्प मच गया, देखते ही देखते आग ने आसपास के खेतों को भी चपेट में ले लिया और करीबन 200 से अधिक बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई,

घटना के बाद भी मौके पर कोई दमकल के नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. जानकारी के अनुसार घंटों इंतजार के बाद मोतीपुरा थर्मल दमकल की गाड़ियां पहुंची. लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था.

गेहूं की फसल में लगी आग

पीड़ित किसानों ने बताया कि लगभग एक साथ तेज हवाओं से फैली आग ने विकराल रूप धारण कर 5 अलग-अलग खेतों को अपने चपेट में ले लिया. पुलिस को सूचना दी गई मगर छबड़ा की दमकल खराब होने से समय पर दमकल नहीं पहुंची और भीषण आग से करीबन 6 किसानों की फसल जलकर राख हो गई.

पढ़ेंःबारां: छबड़ा में लॉकडाउन के बावजूद जारी रहा पुलिया निर्माण का काम, छत गिरने से घायल हो गए 8 मजदूर

आग की सूचना मिलने पर डीएसपी ओमेंद्र शेखावत मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि थर्मल से दमकल को बुलाया गया था. मगर भरपूर प्रयास के बाद भी करीबन डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. तेज हवाओं के साथ आग ने अन्य खेतों को भी चपेट में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details