छबड़ा (बारां).क्षेत्र के घट्टा कादरपुर गांव के एक खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई. वहीं आग की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कम्प मच गया, देखते ही देखते आग ने आसपास के खेतों को भी चपेट में ले लिया और करीबन 200 से अधिक बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई,
घटना के बाद भी मौके पर कोई दमकल के नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. जानकारी के अनुसार घंटों इंतजार के बाद मोतीपुरा थर्मल दमकल की गाड़ियां पहुंची. लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था.
पीड़ित किसानों ने बताया कि लगभग एक साथ तेज हवाओं से फैली आग ने विकराल रूप धारण कर 5 अलग-अलग खेतों को अपने चपेट में ले लिया. पुलिस को सूचना दी गई मगर छबड़ा की दमकल खराब होने से समय पर दमकल नहीं पहुंची और भीषण आग से करीबन 6 किसानों की फसल जलकर राख हो गई.
पढ़ेंःबारां: छबड़ा में लॉकडाउन के बावजूद जारी रहा पुलिया निर्माण का काम, छत गिरने से घायल हो गए 8 मजदूर
आग की सूचना मिलने पर डीएसपी ओमेंद्र शेखावत मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि थर्मल से दमकल को बुलाया गया था. मगर भरपूर प्रयास के बाद भी करीबन डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. तेज हवाओं के साथ आग ने अन्य खेतों को भी चपेट में ले लिया.