बारां.जिले केनेशनल हाईवे 27 के बाईपास पर सोमवार को भीषण हादसा (Road Accident in Baran) हो गया. फूंसरा रोड हाड़ौती पेनोरमा के पास एक चलती कार मे अचानक आग लग (Fire in moving car in Baran) गई. आग लगने से कार सवार दो लोग जिंदा जल गए. जबकि दो लोगों को वहां आसपास खड़े लोगों ने बाहर निकाल लिया. दोनों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. कार सवार बारां के खैरूना से कोटा की तरफ जा रहे थे.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और दमकल को मौके पर बुलाया. लेकिन दमकल की टीम आने तक कार जलकर राख हो गई थी. हादसे में दो लोगों की जलकर मौत हो गई तो वहीं 2 जनों को झुलसी हुई अवस्था में बाहर निकाल लिया गया. बारां के पुलिस उप अधीक्षक मनोज गुप्ता ने बताया कि घटना करीब 12:00 बजे के आसपास की है. खैरूना किशनगंज की तरफ से कार में सवार होकर मनीष चौधरी अपने परिवार के साथ कोटा की तरफ जा रहे थे. उन्होंने बारां को क्रॉस किया और बारां बाईपास पर ही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
बारां में चलती कार में लगी आग, 2 जिंदा जले पढ़ें- fire in a building in jaipur: तीन मंजिला अपार्टमेंट में लगी आग, गोदाम में रखा 30 लाख का रेडीमेड कपड़ा खाक
मनोज गुप्ता ने बताया कि इसके बाद अचानक कार में आग लग गई, जिससे कि उसमें सवार 38 वर्षीय मनीष चौधरी और 2 वर्षीय बच्चा अनिरुद्ध जिंदा ही जल गए. इनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस में लोग रुके और बचाने का प्रयास भी किया. कार में सवार मनीष चौधरी की भाभी लक्ष्मी और दोस्त सागर भी फंस गए थे, जिन्हें चिल्लाते देख आसपास रुके हुए लोगों ने कांच तोड़ कर बाहर निकाल लिया. बाद में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उनका उपचार जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जलदाय विभाग में जेईएन थे चौधरी:दुर्घटना में मनीष चौधरी अंता पंचायत समिति में वाटर शेड विभाग में जेईएन के पद पर कार्यरत थे. बारां एसपी कल्याण मल मीणा ने बताया कि शादी समारोह में भाग लेने के लिए वो अपने गांव से कोटा जा रहे थे. जिस दौरान हादसा हो गया. हादसे में घायल सागर का हाथ फैक्चर है. फिलहाल वो बयान देने की स्थिति में नहीं है. उसका बारां के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. हादसे में घायल लक्ष्मी की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के चलते उसे कोटा रेफर कर दिया है. दोनों शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
पढ़ें- Fire in Jaipur: हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 20 करोड़ रुपए का नुकसान
सीट से नीचे गिर गया था बच्चा:प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाईवे पर नाले की स्लैब ऊंची-नीची थी. कार काफी तेज रफ्तार से था, जिसके चलते गाड़ी अनबैलेंस होकर पुलिया की दीवार से टकरा गई. कार में सवार लोगों हादसे में घायल हो गए. गाड़ी अंदर से लॉक थी. आस पास के लोगों ने कांच तोड़कर पीछे की सीट पर बैठी हुई महिला और आगे ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला, लेकिन इतने में आग लग गई. देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह से जल गई. कार में महिला के साथ एक बच्चा भी था, जो सीट से नीचे गिर गया था. जिस कारण उसे निकाला नहीं जा सका.
कंपनी फिटेड था गाड़ी में सीएनजी किटःजिस गाड़ी से दुर्घटनाग्रस्त हुई वह सीएनजी कार थी. जिसमें कंपनी फिटेड ही सीएनजी किट था. गाड़ी की आरसी में भी यह मेंशन किया हुआ है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जैसे ही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई सीएनजी सप्लाई की लाइन फट गई. इससे सीएनजी गैस लीकेज होने लगी और स्पार्किंग के चलते उसने आग पकड़ ली. इसी के चलते एकाएक गाड़ी में आग लगी थी. आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया था.