बारां.सरकार बदलने के बाद कांग्रेस के नेताओं पर लगातार मुकदमे दर्ज होने का सिलसिला जारी है. बारां जिले की किशनगंज थाना पुलिस ने कांग्रेस के 6 नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यह सभी नेता पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के करीबी बताए जा रहे हैं, जिन पर डरा-धमका कर सहरिया खातेदार की जमीन पर जबरन खनन करने, बंदूक दिखा बंधक बनाकर और जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगा है. इस मामले में एससी-एसटी एक्ट, अवैध खनन और अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इसकी जांच पड़ताल भी पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र मीणा को सौंप गई है. यह मंत्री प्रमोद जैन भाया के करीबियों पर तीसरा मुकदमा है. इसके पहले भाया और उनके करीबी कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ अंता और बारां कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज हुए हैं.
किशनगंज में पत्थर सप्लाई करने का आरोप:किशनगंज थानाधिकारी प्रेम बिहारी नगर के अनुसार थाना इलाके के दीगोदपार निवासी तोलाराम सहरिया ने 6 लोगों के खिलाफ लिखित में रिपोर्ट दी थी, जिसमें किशनगंज के उप प्रधान गोपी गिरीश नागर, युवक कांग्रेस बारां के पूर्व जिला अध्यक्ष शरद शर्मा, हुसैन खान, चितरंजन पाठक उर्फ भोलू केलवाड़ा, जिला परिषद सदस्य प्रदीप काबरा और कांग्रेस नेता घनश्याम नगर मिसाई शामिल है. परिवादी ने कांग्रेस नेताओं पर फॉरेस्ट और राजस्व विभाग की जमीन पर अवैध खनन कर किशनगंज में पत्थर सप्लाई करने का आरोप लगाया है.
पढ़ें. पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया पर एक और मुकदमा दर्ज, 90 करोड़ की मिट्टी के अवैध खनन का आरोप