राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकार बदलने के बाद कांग्रेस के नेता निशाने पर, किशनगंज में 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Rajasthan Hindi News

बारां में 6 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये सभी नेता पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के करीबी बताए जा रहा हैं. इनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, अवैध खनन और अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Fir Lodged against 6 Congress leaders
Fir Lodged against 6 Congress leaders

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2024, 12:44 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 1:02 PM IST

बारां.सरकार बदलने के बाद कांग्रेस के नेताओं पर लगातार मुकदमे दर्ज होने का सिलसिला जारी है. बारां जिले की किशनगंज थाना पुलिस ने कांग्रेस के 6 नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यह सभी नेता पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के करीबी बताए जा रहे हैं, जिन पर डरा-धमका कर सहरिया खातेदार की जमीन पर जबरन खनन करने, बंदूक दिखा बंधक बनाकर और जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगा है. इस मामले में एससी-एसटी एक्ट, अवैध खनन और अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इसकी जांच पड़ताल भी पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र मीणा को सौंप गई है. यह मंत्री प्रमोद जैन भाया के करीबियों पर तीसरा मुकदमा है. इसके पहले भाया और उनके करीबी कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ अंता और बारां कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज हुए हैं.

किशनगंज में पत्थर सप्लाई करने का आरोप:किशनगंज थानाधिकारी प्रेम बिहारी नगर के अनुसार थाना इलाके के दीगोदपार निवासी तोलाराम सहरिया ने 6 लोगों के खिलाफ लिखित में रिपोर्ट दी थी, जिसमें किशनगंज के उप प्रधान गोपी गिरीश नागर, युवक कांग्रेस बारां के पूर्व जिला अध्यक्ष शरद शर्मा, हुसैन खान, चितरंजन पाठक उर्फ भोलू केलवाड़ा, जिला परिषद सदस्य प्रदीप काबरा और कांग्रेस नेता घनश्याम नगर मिसाई शामिल है. परिवादी ने कांग्रेस नेताओं पर फॉरेस्ट और राजस्व विभाग की जमीन पर अवैध खनन कर किशनगंज में पत्थर सप्लाई करने का आरोप लगाया है.

पढ़ें. पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया पर एक और मुकदमा दर्ज, 90 करोड़ की मिट्टी के अवैध खनन का आरोप

बंधक बनाकर गाली-गलौच भी की:आरोप है कि कांग्रेस नेताओं ने पूर्व खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया के नाम की धमकी दी थी और कहा कि इस क्षेत्र में खनन करने के लिए उन्होंने (पूर्व मंत्री) ने कहा है. साथ ही उन्होंने ब्लास्टिंग करने पर आपत्ति करने पर झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेजने की धमकी दी. परिवादी का आरोप है कि उन्होंने उसे बंधक बनाकर जाति सूचक और गाली-गलौच भी की.

पढ़ें. राजस्थान में पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया और नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

उन्होंने मेरी किशनगंज पटवार क्षेत्र की 5 बीघा जमीन पर डरा धमकाकर अवैध खनन किया है. उन्होंने मुझे बंधक भी बनाया था. साथ ही मेरे खेत में काफी गहरा गड्ढा कर दिया है. यह लोग मंत्री प्रमोद जैन भैया के करीबी थे, इसलिए मामला दर्ज करवाने का हिम्मत नहीं जुटा पाया. नुकसान पर कार्रवाई करवाना चाहता हूं. ऐसे में इन पर मुकदमा दर्ज करवाया है. - पीड़ित परिवादी

Last Updated : Jan 5, 2024, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details