राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में महिला से मारपीट का वीडियो वायरल - Bapcha police station

बारां में छबड़ा एरिया के कराडिया गांव में दो पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. इसमें आपस में डंडों और लाठियों से लड़ाई भी होना सामने आ रहा है. यह मामला मामूली खेत की मेड़ से निकलने और रास्ते को लेकर विवाद के बाद हुआ है. इस मामले में बापचा थाना पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर लिया है.

क्रॉस केस दर्ज  कराडिया गांव  बापचा थाना पुलिस  थानाधिकारी महेंद्र यादव  baran news  News of Chhabra  Fight on two sides  Cross case filed  Karadia Village  Bapcha police station  Police Officer Mahendra Yadav
महिला से मारपीट का वीडियो वायरल

By

Published : Oct 13, 2020, 11:00 PM IST

बारां.छबड़ा एरिया के कराडिया गांव में दो पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. इसमें आपस में डंडों और लाठियों से लड़ाई भी होना सामने आ रहा है. यह मामला मामूली खेत की मेड़ से निकलने और रास्ते को लेकर विवाद के बाद हुआ है. इस मामले में बापचा थाना पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर लिया है.

महिला से मारपीट का वीडियो वायरल

वहीं पूरे मामले की जांच भी चल रही है. हालांकि इस मामले में एक पक्ष की तरफ से वीडियो बना लिया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि दूसरे पक्ष के लोग लाठी और पत्थर से महिला व अन्य लोगों पर हमले कर रहे हैं. साथ ही मोबाइल भी फेंककर तोड़ने का मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ें:लोक परिवहन बस चालकों का प्रदर्शन, भिवाड़ी के पार्षद पति पर हफ्ता वसूली और मारपीट का आरोप

मामला छबड़ा के बापचा थाना क्षेत्र के कराडिया गांव का है. जहां पर प्रेम नारायण और शिमला बाई के परिजनों ने आपस में खेत की मेड़ को लेकर विवाद चल रहा है. इस मामले में मंगलवार को दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और बात बढ़ने के बाद आपस में डंडों, लाठियों और पत्थरों से मारपीट भी हो गई. इस मामले में एक वीडियो भी सामने आ रहा है. इस मामले में बापचा थाना पुलिस ने शिमला बाई की रिपोर्ट पर भीमराज, प्रेम नारायण व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरे पक्ष के प्रेम नारायण की रिपोर्ट पर राजेंद्र, विजेंद्र और अन्य पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

यह भी पढ़ें:पानी के विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, बुजुर्ग महिला की गई जान

मामले में बापचा थानाधिकारी महेंद्र यादव का कहना है कि उन्होंने घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की. साथ ही दोनों पक्षों में क्रॉस केस दर्ज करवाया है, जिस पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया और अनुसंधान शुरू कर दिया है. जो लोग इस मारपीट में घायल हुए हैं. उनका मेडिकल मुआयना भी करा लिया गया है. वहीं वीडियो के मामले में ऐसा जो महेंद्र यादव का कहना है कि उसमें भी एक व्यक्ति सफेद कपड़ों में नजर आ रहा है. उसके सिर में चोट और लहूलुहान स्थिति में है. ऐसे में शिमला बाई के परिजनों ने दूसरे पक्ष पर हमला किया था. उसके बाद उन लोगों ने भी इन पर हमला कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details