राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां के छीपाबड़ौद स्थित दुकान में लगी आग, करीब 10 लाख का सामान जला - बारां दुकान में लगी आग

बारां जिले के छीपाबड़ौद कस्बे में गुरुवार रात किराने की दुकान में भीषण आग लग गई. आग की लपट में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, घटना के बाद आस-पास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.

Fierce fire in store fire in store of baran baran news बारां लेटेस्ट न्यूज बारां दुकान में लगी आग

By

Published : Nov 22, 2019, 10:46 AM IST

बारां.छीपाबड़ौद कस्बे में एक किराने की दुकान में गुरुवार रात भीषण आग लग गई. जिसके कारण दुकानों में रखा करीब 10 लाख से भी अधिक का सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के मुताबिक दुकानदार दुकान बंदकर घर जा चुका था.

दुकान में लगी भीषण आग

इसके बाद लोगों ने दुकान के अंदर से आग की लपटें निकलती देखी तो हड़कंप मच गया. इस दौरान लोगों द्वारा दुकानदार और प्रशासन को सूचना दी. लेकिन दमकल के मौके पर पहुंचने से पहले दुकान का पूरा सामान जलकर खाक हो गया.

पढे़ं- धौलपुरः ट्रैक्टर-ट्रॉली में अज्ञात कारणों से लगी आग, बाजार में मची अफरा-तफरी

इस बीच घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया गया. बाद में लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन इस बीच दुकान का पूरा सामान जलकर राख हो गया. दुकान में आग लगने के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details