राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Viral Video: फफक-फफक कर रोती बेटी के सामने ही बाप की पिटाई करते 'अपने' - Video viral news

बारां के अंता में फफक कर रोती हुई बेटी के सामने परिवार के ही अन्य सदस्यों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में साफतौर पर दिखाई पड़ रहा है कि कुछ लोग आते हैं और व्यक्ति को घर में से खींचकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करते हैं.

बारां में देवपुरा गांव, वीडियो वायरल की खबर, बेरहमी से पिटाई, पिटाई का वीडियो वायरल, मारपीट का वीडियो वायरल, baran news, anta news, crime news, Video of the fight went viral, Video of beating, Brutally beating, Video viral news
व्यक्ति की पिटाई का वीडियो वायरल

By

Published : Oct 19, 2020, 6:44 PM IST

अंता (बारां).अंता के समीप देवपुरा में एक व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल हुई वीडियो के मुताबिक कुछ लोग आते हैं और व्यक्ति को घर में से खींचकर बाहर ले जाते हैं. उसके बाद उसके साथ बेरहमी से मारपीट करते हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और कोई कार्रवाई नहीं की. इससे तंग आकर पीड़ित व्यक्ति ने कोर्ट में इस्तगासे के आधार पर मामला दर्ज करवा दिया है.

व्यक्ति की पिटाई का वीडियो वायरल

पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक 20 सितंबर को शाम चार बजे उसी के ही परिवार के करीब आठ लोग इकट्ठा होकर उसके घर पर आए. उसकी बेटी और उसके बाल पकड़कर घसीटते हुए बाहर ले गए. जहां उसके साथ बेहरहमी के साथ मारपीट की गई. हालांकि मारपीट के दौरान वीडियो में यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि जिस व्यक्ति के साथ लोग मारपीट कर रहे हैं. वह फफक-फफक कर रो रही है और बचाने की गुहार लगा रही है.

यह भी पढ़ें:अजमेर: शिकायत करना पड़ा भारी, मेडकिल स्टूडेंट ने पुलिस पर लगाए बेवजह मारपीट करने के आरोप

वहीं पीड़ित का कहना है कि इस मामले को लेकर अंता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. लेकिन आरोपियों की राजनीतिक पहुंच होने के कारण पुलिस ने भी कान में तेल डाले रखा. फिलहाल, बाद में इस्तगासे के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

थानाधिकारी उमेश मेनारिया के मुताबिक यह पारिवारिक मामला है. दोनों पक्षों के बीच पैसे के लेन देन को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने धारा- 451, 341, 323 और 34 में मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details