बारां.जिले के अटरू उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए बाइक रैली निकाली. किसानों ने रैली निकालकर खराब हुई फसलों का मुआवजा सहित अन्य मांगों पर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
कृषि उपज मंडी से रवाना हुई इस बाइक रैली में नारेबाजी करते हुए किसान हाटचोक, मुख्यबाजार, खेडलीगंज चौराहे से उपखंड कार्यालय पहुंचे. जहां किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में फसल खराब होने का मुआवजा देने, अटरू तहसील के पटवारियों को कार्यमुक्त करने, एसबीआई बैंक की ओर से बीमा राशि न काटने ,बिजली बिलों की वसूली रोकने, सहकारी के अवधिपार किसानों को ऋण मुहैया कराने की मांग की गई.