राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मवेशी चराने गए बुजुर्ग किसान का खेत में मिला लहूलुहान शव, कान से सोने की बालियां भी गायब - Rajasthan Hindi News

बारां में मवेशी चराने गए बुजुर्ग किसान का खेत पर शव मिला है. उसके कान से सोने की बालियां गायब हैं, ऐसे में पुलिस ने सोने की बालियां लेने के चक्कर में किसान की हत्या की आशंका जताई है.

किसान का खेत में मिला लहूलुहान शव
किसान का खेत में मिला लहूलुहान शव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2023, 9:40 AM IST

बारां. हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र के भटगांव में गुरुवार को एक बुजुर्ग किसान की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोने की बालियां चुराने के चक्कर में किसान की हत्या की आशंका जताई है. सूचना पर पहुंची हरनावदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने बताया कि कान की सोने की बालियां चुराने के लिए आरोपी ने वृद्ध की हत्या की है.

खेत पर में मवेशी चराने गया था किसान : हरनावदा थाना अधिकारी झंडेल सिंह ने बताया कि भटगांव निवासी रामदयाल पुत्र पुत्र भूरालाल मीणा उम्र 50 वर्ष निवासी भटगांव रोजाना खेत पर में मवेशी चराने जाता था. रोजाना परिजन उसका खाना परिजन खेत पर ही देने जाते थे. गुरुवार को भी रामदयाल मवेशी चराने गया हुआ था. सुबह 11 बजे उसका भतीजा मुकेश उसे खाना वापस घर लौट गया. शाम होने के बाद भैंसे तो घर पर आ गईं, मगर रामदयाल घर नहीं पहुंचा.

पढ़ें. Crime In Bharatpur : खूनी संघर्ष में हुई थी बुजुर्ग की मौत, 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

कानों की सोने की बालियां भी चुराई : अंधेरा होने के बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, तब किसान अपने खेत पर लहूलुहान अवस्था में मृत मिला. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया, जिसमें पाया गया कि बुजुर्ग किसान के साथ मारपीट की गई है. साथ ही उसके कानों की सोने की बालियां भी चुराई गई हैं. ऐसे में पुलिस ने सोने की बालियां चुराने को लेकर हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार सुबह हरनावदा अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details