बारां. हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र के भटगांव में गुरुवार को एक बुजुर्ग किसान की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोने की बालियां चुराने के चक्कर में किसान की हत्या की आशंका जताई है. सूचना पर पहुंची हरनावदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने बताया कि कान की सोने की बालियां चुराने के लिए आरोपी ने वृद्ध की हत्या की है.
खेत पर में मवेशी चराने गया था किसान : हरनावदा थाना अधिकारी झंडेल सिंह ने बताया कि भटगांव निवासी रामदयाल पुत्र पुत्र भूरालाल मीणा उम्र 50 वर्ष निवासी भटगांव रोजाना खेत पर में मवेशी चराने जाता था. रोजाना परिजन उसका खाना परिजन खेत पर ही देने जाते थे. गुरुवार को भी रामदयाल मवेशी चराने गया हुआ था. सुबह 11 बजे उसका भतीजा मुकेश उसे खाना वापस घर लौट गया. शाम होने के बाद भैंसे तो घर पर आ गईं, मगर रामदयाल घर नहीं पहुंचा.