अंता (बारां). अंता के भोज्याखेड़ी में कृषि विकास प्रयोग शाला द्वारा कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लगभग 350 किसानों ने संरक्षित खेती और बागवानी के बारे में तकनीकी जानकारी ली. कार्यक्रम के दौरान कृषि विकास प्रयोगशाला के उप प्रबंधक डॉ. जगमोहन सैनी ने किसानों को कृषक हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया.
बारांः कृषि विकास प्रयोगशाला ने किया कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन - baran news
बारां के अंता में कृषि विकास प्रयोग शाला द्वारा कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में किसानों को संरक्षित खेती और बागवानी के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई.
पढ़ें. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ कल्पना शर्मा से ईटीवी भारत की खास बातचीत...कहा- छात्र देश के भावी कर्णधार
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, अंता के मृदा विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. सुभाष अशवाल ने संरक्षित खेती में पोषक तत्वों के प्रबंधन के साथ ही अंता कृषि विज्ञान केन्द्र पर चलाये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी. कार्यक्रम में बारां जिले के सहायक निदेशक बागवानी नंदबिहारी मालव ने किसानों को राज्य सरकार द्वारा बागवानी को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी सांझा की. वहीं कार्यक्रम के अंत में किसानों को प्रोत्साहित करने हेतु लकी ड्रा कूपन का आयोजन कर विजेता किसानों को ईनाम वितरित किये गए.