शाहबाद(बारां).शाहाबाद थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में खेत पर कृषि कार्य करते समय करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई है. वहीं एक किसान गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल को केलवाड़ा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में बारां चिकित्सालय रेफर किया गया है.
शाहबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेहटा निवासी दो किसान खेत पर 11 केवी बिजली लाइन का कार्य कर रहे थे. उन्होंने कार्य के दौरान सेमली फाटक बिजली पावर हाउस से शटडाउन ले रखा था. अचानक लाइन में करंट आने से राजू किराड़ (36) की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरा किसान गंभीर रूप से घायल हो गया.