राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां : खेत में काम करते समय करंट लगने से किसान की मौत, ग्रामीणों ने कहा- बिजली कर्मचारियों की लापरवाही से घटना - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

बारां के बेहटा गांव में खेत पर कृषि कार्य करते समय करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. जबकि एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Farmer dies due to electrocution in Baran
बारां में करंट लगने से किसान की मौत

By

Published : Nov 13, 2021, 11:11 PM IST

शाहबाद(बारां).शाहाबाद थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में खेत पर कृषि कार्य करते समय करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई है. वहीं एक किसान गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल को केलवाड़ा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में बारां चिकित्सालय रेफर किया गया है.

शाहबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेहटा निवासी दो किसान खेत पर 11 केवी बिजली लाइन का कार्य कर रहे थे. उन्होंने कार्य के दौरान सेमली फाटक बिजली पावर हाउस से शटडाउन ले रखा था. अचानक लाइन में करंट आने से राजू किराड़ (36) की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरा किसान गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें.धौलपुर में मातम में बदलीं खुशियां: शादी समारोह में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

आनन-फानन में बिजली बंद होने से दूसरे किसान की जान बच गई. फिलहाल गंभीर घायल को बारां रेफर किया गया है. हादसे के बाद गांव में शोक की लहर छा गई है. वहीं लोगों ने इस हादसे को सेमली फाटक जीएसएस फीडर कर्मचारियों की लापरवाही बताते हुए उन पर उचित कार्रवाई करने और पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details