राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: खेत में काम कर रहे किसान की करंट लगने से मौत

बारां के छबड़ा में खेत की रखवाली कर रहा किसान 11 हजार केवी विद्युत की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Farmer died due to electric wire, विद्युत तार से किसान की मौत
बारां में 11 हजार करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

By

Published : Feb 29, 2020, 1:36 PM IST

छबड़ा (बारां). बापचा थाना अंतगर्त हिंगलोट गांव में बीती रात को एक 55 वर्षीय अधेड़ 11 हजार केवी विद्युत करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मोत हो गई. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची बापचा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छबड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जहां शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. उसके बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा.

बारां में 11 हजार करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

गांव के ही सरपंच कमल गुर्जर ने बताया कि 55 वर्षीय हिंगलोट निवासी छोटेलाल गुर्जर बीती रात को अपने खेत की रखवाली कर रहा था. इस बीच खेत के ऊपर से निकल रही 11 केवी विद्युत लाइन की करंट की चपेट में वह आ गया और गम्भीर रूप से झुलस गया.

यह भी पढ़ें-बारां: निर्माणाधीन मकान में मिला 55 साल के अधेड़ का शव

अल सुबह परिजन जब खेत पर गए, तो छोटेलाल झुलसी अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला, जिसके बाद 108 एम्बुलेंस की सहायता से छबड़ा चिकित्सालय में पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छबड़ा मोर्चरी में रखवा दिया गया. जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details