छबड़ा (बारां). क्षेत्र में महाशिवरात्रि के अवसर पर 5 दिवसीय मेले का आयाजोन किया गया. मेले के तीसरे दिन जयपुर से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों का दिल जीत लिया. इस दौरान शिव तांडव नृत्य, कंकाली राक्षस वध का प्रदर्शन किया गया. वहीं कार्यक्रम में शारीरिक व्याम भोई नृत्य का भी प्रदर्शन किया गया, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना.
वहीं 21 फरवरी से शुरू हुए इस 5 दिवसीय महाशिवरात्रि मेले में रविवार को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बताया जा रहा है कि मंगलवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ इस मेले का समापन किया जाएगा. अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में प्रतिष्ठित कवि आएंगे और कविता पाठ करेंगे.