बारां.जिले के अंता में बाइक से विस्फोटक सामग्री ले जाते समय विस्फोट होने से चालक का एक पैर टूट कर अलग हो गया और पैर का पंजा दूर खेतों में जा गिरा. जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. वहीं दूसरा युवक घायल हो गया. घायल बाइक चालक की हालत गंभीर होने के चलते उसे कोटा रेफर किया गया है.
विस्फोटक सामग्री ले जाते समय बाइक में हुआ विस्फोट, चालक का उड़ा पैर - विस्फोटक सामग्री ले जाते समय विस्फोट
बारां के अंता में एक बाइक पर विस्फोटक सामग्री ले जाते समय विस्फोट हो गया. इस हादसे में बाइक चालक का पैर टूट कर अलग हो गया. बाइक सवार एक अन्य युवक भी घायल हो गया.
Published : Dec 23, 2023, 7:18 PM IST
थानाधिकारी महेंद्र सिंह मारू ने बताया कि बंबोरी निवासी छोटू लाल कुमावत तथा शंभू नायक बाइक से नागदा रोड पर जा रहे थे. जहां रास्ते में बाइक में विस्फोटक सामग्री होने के चलते विस्फोट होने से दोनों युवक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां से चालक की गंभीर स्थिति होने के चलते कोटा रेफर किया गया. दूसरी ओर गंभीर घायल हुए चालक के एक पैर का पंजा विस्फोटक के बाद उछल कर खेतों में चले जाने के कारण पुलिस द्वारा पैर के पंजे की तलाश की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. यह भी जांच की जा रही है कि बाइक सवार विस्फोटक कहां से लाए थे? वे इसे कहां ले जा रहे थे और विस्फोटक किस काम में लिया जाना था? आदि पहलुओं पर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है.
पढ़ें:धौलपुर: बाइक पर विस्फोटक सामग्री ले जा रहा था युवक, पुलिस ने दबोचा