बाड़मेर.जिले की एसीबी टीम ने आबकारी विभाग के निरीक्षक को (Excise inspector and broker arrested) व्हाट्सएप पर दलाल के मार्फत रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. निरीक्षक राकेश खत्री पर आरोप है कि ट्रांसफर होने के बाद भी वह ठेकेदार से महीने की बंधी की मांग कर रहा था. एसीबी की टीम (ACB action in Barmer) ने दलाल के मार्फत 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए दलाल और निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी रामनिवास ने बताया कि एक परिवादी ने रिपोर्ट पेश की थी. इसमें बताया था कि एसीबी का निरीक्षक पिछले साल के 2 महीने की बंधी मांग रहा है. जबकि उसका ट्रांसफर भी हो गया है. इस पर एसीबी की टीम ने सत्यापन करवाया और उसके बाद कार्रवाई करते हुए व्हाट्सअप पर दलाल के मार्फत 5000 रुपए की रिश्वत ली.