राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छबड़ा में आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर की कार्रवाई, डेढ़ दर्जन भट्टियों को किया नष्ट - अवैध शराब पर कार्रवाई

छबड़ा में जिला आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर वाश और करीब डेढ़ दर्जन शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया है. क्षेत्र में अवैध शराब पर कर्रवाई जारी है. वहीं कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया है.

chhabra news,excise department action, illegal liquor
छबड़ा में आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर की कार्रवाई

By

Published : Jan 31, 2021, 8:18 PM IST

छबड़ा (बारां).राजस्थान में जहरीली और हथकढ़ शराब से लगातार लोगों की हो रही मौतों को लेकर राज्य सरकार की ओर से चलाए गए अभियान की पालना में जिला आबकारी और स्थानीय पुलिस ने छबड़ा के लष्मीपुरा सासी बस्ती में मात्र एक पखवाड़े में तीसरी बार कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर वाश और करीबन डेढ़ दर्जन शराब की भट्टियों को जमींदोज की कार्रवाई को अंजाम दिया है.

छबड़ा में आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर की कार्रवाई

इस दौरान भारी तादात में पुलिस बल और पुलीस गाड़ियों को गांव में घुसते देख महिला-पुरूष खेतों और पहाड़ों की ओर भाग खड़े हुए. गांव- घरों में देखते ही सूनापन और वीरानी छा गई. जिला आबकारी अधिकारी तपेश जैन के नेतृव में पुलिस जवानों और टीम की ओर से जमीन में गाड़ कर रखे गए वाश से भरे दर्जनों ड्रर्मों और दर्जनों भट्टियों को नष्ट किया गया है. हजारों लीटर वाश को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-पपला गुर्जर: हर एक प्लानिंग लीक कर देता जवान, Add SP ने सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल कराए बंद

आबकारी अधिकारी तपेश जैन ने बताया कि गांव को अवैध शराब बनाने के धंधों से पूर्ण रूप से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि यह लोग भी फिर से सामाजिक जीवन जी सके. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details