राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छबड़ा में आबकारी विभाग ने पकड़ी 40 हजार रुपए की अवैध शराब

बारां के छबड़ा में आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक मकान से करीब 40 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त किया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है.

Chhabra news, Excise department, illegal liquor
छबड़ा में आबकारी विभाग की अवैध शराब पर कार्रवाई

By

Published : Jul 7, 2020, 9:49 AM IST

छबड़ा (बारां). अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर जिला आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक मकान से करीब 40 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त किया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

छबड़ा में आबकारी विभाग की अवैध शराब पर कार्रवाई

इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा ने बताया कि छबड़ा के बटावदा पार गांव में अवैध शराब की बिक्री की लगातार सूचनाएं मिल रही थी. इस पर छीपाबड़ौद आबकारी टीम के नेतृव में गांव के अरविंद साहू नामक व्यक्ति के मकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की गई है. इस दौरान 288 देशी शराब के पव्वे, 48 विभिन्न ब्रांडों की बोतल और 15 एस एल एम अंग्रेजी ब्रांड की बोतलें जब्त की गई हैं, जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपए बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार की गलत नीतियों पर सवाल उठाते ही क्यों भड़कती है बीजेपी: CM गहलोत

वहीं आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं आबकारी विभाग की कार्रवाई से छबड़ा में अवैध शराब के कारोबार में लगे लोगों में भी हड़कम्प मचा हुआ है. फिलहाल आबकारी विभाग की ओर से मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details