छबड़ा (बारां).जिला आबकारी और स्थानीय पुलिस ने छबड़ा में दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध हथकड़ शराब के विरुद्ध छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 17 हजार लीटर अवैध वाश को नष्ट कर 2 दर्जन शराब की भट्ठियों को जमींदोज किया. साथ ही मौके से 55 लीटर हथकड़ निर्मित शराब को जब्त कर कई लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह अचानक जिला आबकारी अधिकारी तपेश जैन के नेतृत्व में गांव में कार्रवाई शुरू की गई. गांव में भारी पुलिस बल को देख हड़कंप मच गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घरों और खेतों में जमीन में गाड़ रखे वाश से भरे ड्रमों को तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया.