राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: छबड़ा में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 17 हजार लीटर अवैध वाश नष्ट - 17 हजार लीटर अवैध वाश नष्ट

बारां जिले के छबड़ा में आबाकारी विभाग और स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 17 हजार लीटर अवैध वाश को नष्ट कर 2 दर्जन शराब की भट्ठियों को जमींदोज किया. मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Action of Excise Department in Chhabra,  Chhabra News
छबड़ा में आबकारी विभाग की कार्रवाई

By

Published : Jan 16, 2021, 8:24 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 8:41 PM IST

छबड़ा (बारां).जिला आबकारी और स्थानीय पुलिस ने छबड़ा में दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध हथकड़ शराब के विरुद्ध छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 17 हजार लीटर अवैध वाश को नष्ट कर 2 दर्जन शराब की भट्ठियों को जमींदोज किया. साथ ही मौके से 55 लीटर हथकड़ निर्मित शराब को जब्त कर कई लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

छबड़ा में आबकारी विभाग की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह अचानक जिला आबकारी अधिकारी तपेश जैन के नेतृत्व में गांव में कार्रवाई शुरू की गई. गांव में भारी पुलिस बल को देख हड़कंप मच गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घरों और खेतों में जमीन में गाड़ रखे वाश से भरे ड्रमों को तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया.

पढ़ें-अलवर में आबकारी विभाग ने नष्ट कराई 700 पेटियों से भरी शराब

पुलिस की कार्रवाई को देख अवैध धंधे में लिप्त लोग घरों को छोड़कर खेतों और पहाड़ों की ओर भागने लगे. पुलिस ने लक्षिमपुरा और चाचौड़ा दोनों स्थानों पर करीब 17 हजार लीटर अवैध वाश और करीब 2 दर्जन शराब भट्ठियों को नष्टकर मौके से 55 लीटर अवैध शराब जब्त किया है. मामले में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details