अंता (बारां). जिले के अंता में समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर बारदाने के अभाव में 4 -5 दिनों से किसानों की जीन्स की तुलाई नहीं होने के कारण किसान मंडी में ही पड़े हुए हैं. वहीं 2 दिनों से बिगड़ रहे मौसम को लेकर भी किसान बेहद चिंतित हो रहे थे. किसानों की इस पीड़ा को लेकर ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित की थी, उसके बाद यहां 10 हजार कट्टे बारदाने के मुहैया करवाए गए हैं.
बता दें कि ईटीवी भारत ने अपने खबर के माध्यम से बताया था कि खरीद केंद्र पर बारदाने की कमी के कारण किसानों की जीन्स की खरीद फरोख्त नहीं हो रही है. तुलाई को लेकर किसान 4-5 दिनों से मंडी में रात गुजार रहे हैं. किसानों का कहना था कि गेंहू में चमक कम बताकर उनके गेंहू की तुलाई नहीं की जा रही है.
पढ़ें-बारांः किसानों ने कृषि उपज मंडी पर लगाए धांधली के आरोप, समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदा जा रहा गेंहू
किसानों ने इस समस्या से कृषि उपज मंडी में आए खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को भी अवगत कराया गया था, जिन्होंने 3-4 दिन में इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन भी दिया था. इसके बावजूद किसानों की जीन्स की तुलाई नहीं की जा रही है. ऐसे में किसान बेहद परेशान नजर आ रहे हैं.
किसानों का कहना था कि माल की तुलाई नहीं होने के कारण वे गत 4-5 दिनों से कृषि उपज मंडी में पड़े हुए हैं. दूसरी ओर बदलते मौसम के कारण किसानों का माल खराब होने का भी खतरा बना हुआ है. किसानों ने बताया था कि समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर गत 22 अप्रैल से बारदाने की कमी चल रही है और 23 अप्रैल से गेंहू की खरीद भी नहीं हो रही है और ना ही यहां कोई प्रशासनिक अधिकारी आकर किसानों की सुध ले रहे हैं.