छबड़ा (बारां).क्षेत्रमें बाइक सवार दो अज्ञात युवकों द्वारा एक दम्पति से एक लाख 25 हजार रुपए छीनकर फरार होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति बैंक से पैसा निकालकर ससुराल अपनी पत्नी और बेटी के साथ ससुराल जा रहा था. इस बीच रास्ते में बदमाशों ने उससे रुपए छीनकर फरार हो गया. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़ित बालकिशन लोधा ने बताया कि मंगलवार को करीब ढाई बजे बैंक से 1 लाख 25 हजार रुपए निकालकर वह अपनी पत्नी और 10 साल की बच्ची के साथ लक्ष्मण कोटडा अपने ससुराल जा रहा था. इस बीच रास्ते में पीछा कर रहे बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पीड़ित की पत्नी से रुपए भरा बैग छीनकर फरार हो गया. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बैंक पहुंचकर सीसीटीवी के फुटेज के अधार पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है.