अंता (बारां). जिले में अब बगैर पास के दूसरे जिले से आने वाले लोग प्रवेश कर सकेंगे. इसके लिए प्रशासन द्वारा गुरुवार से जिले की सीमा पर छूट दे दी गई है. वहीं सीमा पर प्रवेश और बाहर जाने के दौरान लोगों से एंट्री करवाई जाएगी.
ईटीवी भारत द्वारा बुधवार को बताया गया था कि जिले की सीमा पर CM के आदेश को बारां प्रशासन द्वारा दरकिनार करते हुए दूसरे जिले से आने वाले लोगों को एंट्री नहीं दी जा रही है. उन्हें जिले की सीमा से यह कहकर वापस लौटाया जा रहा है कि उनके पास इस तरह के कोई आदेश नहीं है. ऐसे में दूसरे जिले से अपना काम पूरा करने पहुंचे लोगों को कई घंटे इंतजार करने के बाद भी थक हार कर बैरंग वापस लौटना पड़ा था.
पढ़ेंः बारां: दूसरे जिले से आने वाले लोगों को प्रशासन नहीं दे रहा एंट्री
इस मामले को सरकार द्वारा गंभीरता से लेते हुए गुरुवार से जिले की सीमा पर दूसरे जिले से आने वाले लोगों का प्रवेश शुरू कर दिया गया है. अब बगैर पास के कोई भी व्यक्ति जिले की सीमा में प्रवेश कर सकता है. इसके लिए दूसरे जिले से आने वालों को जिले की सीमा पर एंट्री करनी होगी.