अंता (बारां).सीएम अशोक गहलोत लोगों को एक जिले से दूसरे जिले में जाने की बड़ी राहत दे चुके हैं. परन्तु बारां जिले की सीमा पलायथा पर दूसरे जिले से आने वाले लोगों को प्रशासन आगे जाने की इजाजत नहीं दे रहा. यहां आने वाले लोगों ने प्रशासन को अखबारों की वह कटिंग भी दिखाई जा रही है, जिसमें सीएम की ओर से एक जिले से दूसरे जिले में जाने की छूट दी गयी है, परन्तु प्रशासन यह कह कर आगे नहीं जाने दे रहा कि, उनके पास इस तरह के कोई आदेश नहीं है.
ऐसे में जिले की सीमा पर रोजाना बड़ी संख्या में दूसरे जिलों से आने वाले लोग परेशान हो रहे है. घंटों जिले की सीमा पर इंतजार करने के बाद उन्हें बैरंग वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ रहा है. इससे यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
बारां जिले में नहीं मिल रही एंट्री ये पढ़ें:बारां: कई मजदूर साधन के अभाव में पैदल चलने पर मजबूर, नहीं थम रहा जिले की सीमा पर प्रवासियों के आने का सिलसिला
बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत लोगों को एक जिले से दूसरे जिले में जाने की बड़ी राहत दे चुके हैं. लेकिन बारां जिला प्रशासन ने लोगों को राहत नहीं दी है. दूसरे जिलों से अपने काम पूरे करने पहुंचे लोगों को जिले में एंट्री नहीं दी है. ऐसे में कई लोग घंटों सीमा पर इंतजार और थक-हार कर वापस लौट रहे हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आश्वासन दिए जाने आवागमन तथा पास की प्रक्रिया सरल किए जाने के बावजूद सड़कों पर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर दिखाई दे रहे हैं. जिन्हें प्रशासन की ओर से साधनों से अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है, परंतु बिना पास के एक जिले से दूसरे जिले में आने वाले लोगों को वापस लौटाया जा रहा है.