अंता (बारां). जिले के अंता में पहली बार कॉलेज में हो रहे अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर छात्रों में खासा उत्साह नजर आया. राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष पद को लेकर 5 उम्मीदवारों ने अपने पैनल के साथ नामांकन दाखिल किए. अध्यक्ष पद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से रवि गहलोत, एनएसयूआई से अशोक बेडवाल तथा निर्दलीय के रूप में देवा गुर्जर, विष्णु राठौर एवं लोकेश मीणा ने अपने नामांकन दाखिल किए.
छात्र संघ चुनाव 2019ः बारां के राजकीय महाविद्यालय में पहली बार हो रहा चुनाव...छात्रों में उत्साह - बारां अंता न्यूज
बारां के अंता के राजकीय महाविद्यालय में पहली बार हो रहे अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 5 उम्मीदवारों ने अपने अपने पैनल के साथ नामांकन दाखिल किए. इस दौरान नामांकन दाखिल से पूर्व प्रत्याशी कस्बे में जुलूस निकालते हुए राजकीय महाविद्यालय पहुंचे.
बारां न्यूज, बारां अंता न्यूज, Baran News, Baran Anta News
यह भी पढ़ें- सरकार तुष्टीकरण की राजनीति के तहत वर्ग विशेष के दंगाइयों को संरक्षण दे रही हैः मीणा
नामांकन दाखिल से पूर्व प्रत्याशी कस्बे में जुलूस निकालते हुए राजकीय महाविद्यालय पहुंचे. जहां नामांकन दाखिल किया गया. नामांकन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी माकूल इंतजाम किए गए. एबीवीपी, एनएसयूआई तथा निर्दलीय प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ रैली के रूप में महाविद्यालय पहुंचे जहां अपने पैनल के साथ नामांकन दाखिल किया.