राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः करंट की चपेट में आया विद्युतकर्मी, गंभीर हालत के चलते कोटा रेफर - बारां की खबर

बारां के अंता में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें 132 ग्रेड पर कार्य करते समय 28 वर्षीय बिजली कर्मचारी करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. जिसे तुरंत अंता अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे कोटा रेफर कर दिया गया.

Electric worker hit by current ,करंट की चपेट में आया विद्युत कर्मी
करंट की चपेट में आया विद्युत कर्मी

By

Published : Jun 15, 2020, 12:52 PM IST

अंता (बारां).कस्बे में दाई मुख्य नहर के पास स्थित 132 केवी जीएसएस पर कार्य करते समय अनिल कुमार प्रजापति नामक कर्मचारी करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. जिसे तुरन्त अंता अस्पताल ले जाया गया. जहां से गम्भीर हालत के चलते उसे कोटा रेफर कर दिया गया.

करंट की चपेट में आया विद्युत कर्मी

132 केवी जीएसएस कनिष्ठ अभियंता दया शंकर मालव ने बताया कि रविवार को हुई बारिश के कारण जम्पर स्पार्किंग कर रहे थे, जिन्हें ठीक करने के लिए सोमवार सवेरे अनिल कुमार 11 केवी के स्थान पर गलती से 33 केवी चालू लाइन पर चढ़ गया. जिससे वह करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया.

पढ़ेंःराज्यसभा चुनाव का 'रण': राज्य में सियासी पारा चरम पर, शब्दों के बाण से बिछाते रहे बिसात

बाद में बिजली बंद करके उसे नीचे उतारा गया और अंता अस्पताल पहुंचाया गया. जहां गम्भीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया. बता दें कि कस्बे में सोमवार से 2 दिनों के लिए मेंटेनेंस के कार्य को लेकर सवेरे 7 से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी गई है. इसके बावजूद बिजली कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details