अंता (बारां).अंता में नागदा रेल्वे फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह ने बताया कि नागदा फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से करीब 60 साल के बुजुर्ग के दोनों पांव कट गए तथा सिर में चोट लगने से गंभीर घायल हो गया. बुजुर्ग को उपचार के लिए अंता चिकित्सालय लाया गया, यहां उसने दम तोड़ दिया.
मृतक ने पुराना सफेद कुर्ता तथा लाल किनारीदार सफेद धोती पहन रखी है. वहीं साथ मे पीला गमछा भी डाला हुआ है. मृतक की जेब से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुलतानपुर की पर्ची मिली है, जिस पर रामदास लिखा हुआ है.