राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, शिनाख्त नहीं होने से शव मोर्चरी में रखवाया - बुजुर्ग की दर्दनाक मौत बारां

बारां के अंता में नागदा रेल्वे फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त नहीं होने के कारण शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.

Elderly painful death baran, बुजुर्ग की दर्दनाक मौत बारां

By

Published : Oct 23, 2019, 5:36 PM IST

अंता (बारां).अंता में नागदा रेल्वे फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह ने बताया कि नागदा फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से करीब 60 साल के बुजुर्ग के दोनों पांव कट गए तथा सिर में चोट लगने से गंभीर घायल हो गया. बुजुर्ग को उपचार के लिए अंता चिकित्सालय लाया गया, यहां उसने दम तोड़ दिया.

मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

मृतक ने पुराना सफेद कुर्ता तथा लाल किनारीदार सफेद धोती पहन रखी है. वहीं साथ मे पीला गमछा भी डाला हुआ है. मृतक की जेब से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुलतानपुर की पर्ची मिली है, जिस पर रामदास लिखा हुआ है.

पढे़ं- अलवर के बहरोड़ में पुलिस ने अवैध शराब सहित बदमाश को पकड़ा

साथ ही मृतक की जेब से 2 हजार 360 रुपये भी मिले हैं. मृतक की शिनाख्त नहीं होने के कारण शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details