राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

8 साल की बालिका की तलाश में जुटे 150 पुलिसकर्मी, 12 घंटे में किया दस्तयाब - राजस्थान हिंदी खबर

पुलिस ने अपह्रत हुई एक 8 वर्षीय बालिका को 12 घंटे में दस्तयाब कर लिया. बालिका की खोज में 150 पुलिसकर्मी लगे हुए थे.

Eight year old girl kidnapped, आठ साल कि बालिका का अपहरण
आठ साल कि बालिका का अपहरणकर्ता हुआ गिरफ्तार

By

Published : Aug 25, 2021, 6:04 PM IST

बारां. छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार शाम अपह्रत हुए 8 वर्षीय बालिका को पुलिस ने 12 घंटे में खोज निकाला है. बालिका की खोज में पुलिस की 10 टीमों में शामिल 150 पुलिसकर्मियों ने 30 सीसीटीवी को खंगाला. पुलिस ने बालिका को दस्तयाब करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंःउदयपुर : गुजरात नंबर की कार से डेढ़ करोड़ की हवाला राशि बरामद...सीट के नीचे बना रखी थी अलमारी, 3 गिरफ्तार

एसपी विनीत बंसल ने बताया कि छीपाबड़ौद थाने मे एक रिपोर्ट मिली थी. जिसमें बताया गया था कि घर के बाहर खेल रही बालिका को अज्ञात व्यक्ति बाइक से अपहरण कर ले गया. पुलिस ने मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की. जिससे आरोपी के हुलिए का पता लगाकार जांच को आगे बढ़ाया.

बालिका की तलाश में पुलिस की 10 टीमों का गठन किया गया. जिसमें 150 पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस सीसीटीवी को खंगालने के साथ ही हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही थी. इस बीच जैसे ही आरोपी के कवाई से अटरू की तरफ जाने की सूचना मिली पुलिस टीमों ने उसे घेर लिया. पुलिस ने बालिका को दस्तयाब करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details