बारां. समर्थन मूल्य पर सरसों की तुलाई शुक्रवार से शुरू हो चुकी है. इस संबंध में जिले की मंडी में सरकारी समिति के कर्मचारी सरसों की तुलाई के लिए तैयार दिखाई दिए. साथ ही बारां में ई मित्र केंद्रों पर कुल 10 टोकन कटे गए, जबकि तुलाई के लिए मंडी में एक भी किसान नहीं पहुंचा.
बारां में समर्थन मूल्य पर सरसों की तुलाई शुरू...समिति के कर्मचारी बुलाते रहे लेकिन मंडी में नहीं पहुंचा एक भी किसान - sarso
जिले में शुक्रवार से समर्थन मूल्य पर सरसों की तुलाई शुरू हो चुकी है.इस कार्यक्रम के दौरान कुल दस टोकन काटे गए है.
समिति के कर्मचारी मंडी में सरसों की तुलाई के लिए किसानों का इंतजार करते रहे . इसके अलावा कर्मचारियों ने जिन किसानों ने टोकन कटवाए थे. उन्हें फोन कर फसल तुलाई के लिए बुला गया. समिति के कर्मचारियों ने बताया कि मंडी में सरसों को लाते समय किसानों को तैयारियां करनी पड़ती है.
इसी कारण किसान शुक्रवार को मंडी में नहीं पहुंचे उन्होंने यह भी बताया कि किसानों से जब उनकी बात हुई तो किसानों ने शनिवार को मंडी में सरसों की तुलाई करवाने की बात कही है.सरसों की तुलाई के लिए विधिवत पूजा-अर्चना कर और कांटे का शुभारंभ भी किया गया.